मछलियों की चोरी और जहर से इस प्रकार करे बचाव:
1 चोरी रोकने के लिए तालाब के किनारे पर बांस या पेड़ों की डालियां डाल देना चाहिए।
2 तालाब के किनारे पर कटीले तार लगा देना चाहिए।
3 तालाब के सतह में कार्बनिक पदार्थ के सड़ने से प्राकृतिक विष तैयार हो जाता है जिससे मछलिया मरने लगती हैं इससे बचने के लिए तालाब की मिट्टी की सतह को पलटना चाहिए और ताजा पानी भरना चाहिए ।
4 तालाब में प्रति hectare की दर से लाल दवा( potassium permagnte) डालना चाहिए।
5 अगर किसी ने तालाब में जहर डाल दिया है तो तालाब में तुरंत केले के तने काट कर डालना चाहिए तथा तालाब का पानी बदल देना चाहिए। https://youtube.com/shorts/xE3Fxy7kJXw?feature=share